bussinessउत्तराखण्ड
व्यापार में दिक्कत के चलते ,होटल ऑनर्स और और टैक्सी ओनर ने सरकार से गुहार लगाई
मनीष गंगोली की रिपोर्ट
उत्तराखंड का हर एक व्यापारी वर्ग भारी दिकतों में है ।पूरा प्रदेश का व्यापार उद्योग वेंटिलेटर पर है जिसको कुछ नई योजनाओं के साथ सरकार बचा सकती है।मध्यवर्गीय व्यापारी वर्ग भारी दिक्कत में आ गया है।व्यापार से जुड़े मुद्दे को लेकर होटल से जुड़े और टैक्सी यूनियन से जुड़े ऑनर्स ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सरकार से अपनी मदद के लिए गुहार लगाई। व्यापार से जुड़े लोग चाहते हैं कि जो ऊपर टैक्स लगाए जाते हैं उनमें छूट दी जाए।इस मौके पर संदीप साहनी के मुताबिक जोकि होटल एशोशियेसन के प्रदेश अध्यक्ष है।उन्होंने कहा कि सरकार को होटल इंडस्ट्री से जुड़ेे लोगों की समस्याओं पर विचार करना चाहिए।और इस तरह की योजना लाएं।ताकि होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों को राहत मिल सके।