यूपी में योगी सरकार ने भू-माफियाओं के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, सरकारी संपत्ति पर कब्जा लिया वापस
यूपी में योगी सरकार ने भू-माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 45 अरब 480 करोड़ रुपये की सरकारी संपत्ति पर कब्जा वापस ले लिया है। वाराणसी में नगर निगम ने पिछले तीन महीनों में 458 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया है। इस अभियान के तहत तिलमापुर में तीन बीघा और रुस्तमपुर में छह बिस्वा सरकारी जमीन को कब्जे में लिया गया है।
इस क्रम में नगर निगम ने सोमवार को विरोध के बीच तिलमापुर में तीन बीघा व रुस्तमपुर में छह बिस्वा सरकारी जमीन को अपने कब्जे में लिया। अब इन संपत्तियों का उपयोग वाणिज्यिक करने की रूपरेखा बनाई जा रही है। निगम कार्यकारिणी व सदन की मंजूरी के बाद ही योजना को मूर्त रूप देने का निर्णय लिया गया है।
निगम नवशहरी क्षेत्रों के 84 गांवों में 79 गांवों में सर्वे करा चुका है। इन गांवों में करीब 1651 स्थलों पर 800 बीघा सरकारी जमीन चिह्नित की गई है। चिह्नित जमीनों की सूची संबंधित वार्ड के पार्षदों को भी उपलब्ध कराई गई है ताकि कोई त्रुटि होने पर पार्षद सूची को संशोधित करा सकें।
नगर निगम ने इन स्थानों सरकारी भूमि की कराई बैरिकेडिंग
सुसुवाही में पांच बीघा
पिसौर में 12 बीघा
ऐढ़े में 26 बीघा
अवलेशपुर में आठ बीघा
फुलवरिया में 15 बीघा
फरिदपुर में चार बीघा
भिखारीपुर में चार बीघा
दनियालपुर में आठ बीघा
लालपुर-बसहीं में 16 बीघा
ककरमत्ता में दो बीघा
पहड़िया में पांच बीघा
धनेसरा तालाब में छह बीघा
कैंट मालगोदाम में छह बीघा
भवानीपुर में तीन बीघा
तिलमापुर छह बीघा
डोमरी में 332 बीघा