राजनीतिक
भाजपा नेता से मारपीट के मामले में आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज,जानिए पूरा मामला क्या है?

गाजियाबाद के नंदग्राम थाने में शनिवार देर रात भाजपा महानगर मंत्री धीरज शर्मा से मारपीट के मामले में आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। रविवार को ही इस मामले में दारोगा और दो सिपाहियों को सस्पेंड किया गया है। आगे विस्तार से जानिए आखिर पूरा मामला क्या है?
गाजियाबाद जनपद के नंदग्राम थाने में शनिवार देर रात भाजपा महानगर मंत्री धीरज शर्मा से मारपीट मामले में आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। रविवार को ही इस मामले में दारोगा और दो सिपाहियों को सस्पेंड किया गया है।
राजनगर एक्सटेंशन की एक सोसायटी में चल रहे प्ले स्कूल को लेकर विवाद चल रहा है। इसी विवाद में शनिवार को संजयनगर निवासी भाजपा महानगर मंत्री धीरज शर्मा नंदग्राम थाने गए थे।
धीरज का आरोप है कि थाने में उनके साथ दारोगा लेखराज जौहरी व पांच-छह पुलिसकर्मियों ने मारपीट की और उन्हें लॉकअप में बंद कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर शहर विधायक संजीव शर्मा और भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल समर्थकों के साथ नंदग्राम थाने पहुंचे और मारपीट के आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की।
वहीं, हंगामा बढ़ता देख अधिकारियों ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन देकर भाजपाइयों को शांत किया। इसके बाद रविवार को एसीपी की जांच के आधार पर डीसीपी सिटी ने सिहानी चुंगी चौकी प्रभारी दारोगा लेखराज सिंह और हेड कांस्टेबल सगीर खान एवं रवेंद्र को सस्पेंड करते हुए आरोपियों के खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी।
बताया गया कि रविवार रात को धीरज शर्मा की शिकायत पर दारोगा लेखराज सिंह समेत अज्ञात पुलिसकर्मियों पर नंदग्राम थाने में बंधक बनाने, चोट पहुंचाने और अपमानित करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।