देहरादून नगर निगम के वार्ड संख्या 18 की सीट बनी सबसे हॉट, प्रत्याशियों के बीच जबरदस्त टक्कर
वार्ड के पूर्व पार्षद अजय सोनकर की पुत्री वंशिका सोनकर इस चुनाव में दिग्गजों को चुनौती दे रही हैं। वहीं वे बेहद कम समय में पार्षद पद की प्रबल दावेदार के तौर पर भी उभरी हैं।
देहरादून। उत्तराखंड में निकाय चुनाव का माहौल अपने पूरे चरम पर है। चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे प्रत्याशियों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। वहीं मतदान की तिथि नज़दीक आते देख प्रत्याशियों ने अपना चुनाव प्रचार भी तेज कर दिया है।
नगर निकाय चुनाव में देहरादून नगर निगम के वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी की सीट इन दिनों सबसे हॉट बनी हुई है। इस वार्ड में पार्षद पद के लिए प्रत्याशियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है। जहाँ वार्ड से कांग्रेस की मौजूदा पार्षद सविता सोनकर को पार्टी ने दोबारा टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है, तो वहीं कईं निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनावी दंगल में अपने दाव आज़मा रहे हैं।
इसी चुनावी समर के बीच वार्ड संख्या 18 की हॉट सीट पर भाजपा ने सबसे कम उम्र की युवा प्रत्याशी वंशिका सोनकर को टिकट देकर चुनाव लड़ने का मौका दिया है। वार्ड के पूर्व पार्षद अजय सोनकर की पुत्री वंशिका सोनकर इस चुनाव में दिग्गजों को चुनौती दे रही हैं। वहीं वे बेहद कम समय में पार्षद पद की प्रबल दावेदार के तौर पर भी उभरी हैं।
युवा प्रत्याशी वंशिका सोनकर वार्ड में लगातार जन सम्पर्क कर रही हैं। वे घर-घर जाकर जनता से समर्थन मांग रही हैं। वहीं वार्ड की जनता का भरपूर आशीर्वाद भी युवा प्रत्याशी को मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। यदि क्षेत्र वासियों की मानें तो वंशिका सोनकर वार्ड का बेहतर विकास कर सकती हैं। युवा प्रत्याशी वंशिका सोनकर भी जनता के भरोसे पर खरा उतरने की बात कहती दिखाई दे रही हैं। राजनीति के जानकार इस सीट पर उनकी प्रचंड बहुमत की जीत का दावा कर रहे हैं।