National

उर्स में शामिल होने आए युवक चौराहे पर बैठे, पुलिस ने हटाया

बरेली। आला हजरत के उर्स में शामिल होने आए कुछ युवक शुक्रवार दोपहर को नमाज पढ़ने के लिए खलील चौराहा पर सड़क पर बैठ गए। कोतवाली पुलिस ने उन्हें देखा तो हटने को कहा। पुलिस का तर्क था कि चौराहा के पास उर्स स्थल (इस्लामिया कालेज मैदान) है। कुछ युवकों के सड़क पर नमाज पढ़ने के कारण जाम लगने लगा था। उर्स स्थल की ओर जाने वाला रास्ता बाधित न हो, इसलिए उन लोगों से हटने को कहा। परेशानी को समझते हुए वे लोग टोकने पर किनारे हो गए।

इस प्रकरण पर आल इंडिया रजा एक्शन कमेटी के युवा इकाई के अध्यक्ष मौलाना अब्दुल्लाह रजा कादरी ने रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कोतवाली पुलिस ने अभद्रता की, इसलिए आरोपित पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जाए। गुरुवार रात को कुछ लोगों ने पोस्टर फाड़े थे, उनकी भी पहचान कर कार्रवाई हो।

Related Articles

Back to top button