National

13वीं मंजिल से गिरकर तीन मजदूरों की मौत, लापरवाही का केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद से एक बार फिर एक कंस्ट्रक्शन साइट पर हुए हादसे की जानकारी सामने आई है। दरअसल, सरखेज में झवेरी ग्रीन नाम की एक निर्माणाधीन इमारत से गिरकर तीन मजदूरों की मौत हो गई।

13वीं मंजिल से गिरे मजदूर

मिली जानकारी के मुताबिक, बीती देर रात झवेरी ग्रीन कंस्ट्रक्शन साइट की 13वीं मंजिल पर पालकी टूटने से तीन मजदूर नीचे गिर गए। इसके बाद उन्हें तुरंत सपोर्ट अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मामले में जांच शुरू

इस हादसे के बाद निर्माण स्थल पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने घटना की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, इस घटना की जिम्मेदार कौन है, इस बात का खुलासा जांच के बाद होगा।

Related Articles

Back to top button