राहुल गांधी के पीएम मोदी को ‘डंडे से पीटने’ वाले बयान पर लोकसभा में जोरदार हंगामा
लोकसभा में गुरुवार को तीन दिन तक चली चर्चा के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चर्चा का जवाब दिया। इसके बाद सदन ने ध्वनिमत से प्रस्ताव को मंजूरी दी। बाद में राज्यसभा में प्रधानमंत्री द्वारा उच्च सदन में इस प्रस्ताव पर हुई चर्चा के जवाब के पश्चात धन्यावाद प्रस्ताव को ध्वनिमत से पारित कर दिया। बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 31 जनवरी को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया था। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देते हुए विपक्ष पर जोरदार हमला बोला था। बाद में विपक्ष ने भी मोदी पर गुमराह करने का आरोप लगाया था। शुक्रवार को बजट सत्र के सभी अपडेट पाने के लिए जुड़े रहें…
Parliament Live Updates:
-जगदम्बिका पाल, भाजपा सांसद: केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन राहुल गांधी के बयान पर लोकसभा में बोल रहे थे, जब कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने उनकी ओर आने लगे। यह लोकतंत्र के लिए एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। बता दें कि लोकसभा में हाथापाई की नौबत तक आ गई थी।
-कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक बात कही थी। इसपर पीएम मोदी कल यानी गुरुवार को लोकसभा मे राहुल गांधी का नाम लिए बिना हमला किया था। वही, राहुल गांधी के डंडे वाले बयान पर आज भी लोकसभा में जोरदार हंगामा हुआ, जिसे संदन की कार्यवाही को बीच में ही रोकना पड़ा और लोकसभा 1 बजे तक स्थगित कर दी गई।
-दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पश्चिम बंगाल के सांसदों ने ‘पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र बचाओ और पश्चिम बंगाल में दुष्कर्म रोकने’ का मंचन करते हुए संसद में विरोध प्रदर्शन किया।
-कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा में ‘देश में आंतरिक सुरक्षा स्थिति’ पर स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है।
-अशोक बाजपेयी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद ने ‘शिक्षा के व्यावसायीकरण’ को लेकर राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया है।
-भाजपा सांसद कैलाश सोनी ने राज्यसभा में ‘पाठ्यक्रम में आपातकाल के इतिहास को शामिल करने की मांग’ और ‘कुछ राज्यों में सम्मान निधि पेंशन को रोकने पर चिंता’ को लेकर शून्यकाल नोटिस दिया है।
-राम नाथ ठाकुर, जनता दल-युनाइटेड (जद-यू) के सांसद ने ‘2021 में जाति विशेष की जनगणना की मांग’ को लेकर राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया है।
-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (एम) के सांसद के के रागेश ने ‘जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के शिक्षकों और छात्रों पर कथित आपराधिक हमला’ को लेकर राज्यसभा में शून्यकाल का नोटिस दिया है।