उत्तराखण्ड

उत्‍तराखंड आने वाले पर्यटकों को देहरादून एयरपोर्ट पर मिलेगी नई सुविधा,मुख्यमंत्री ने उड्डयन मंत्री के से की मुलाकात

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट का विस्तार करने और रात्रिकालीन हवाई सेवा को मध्यरात्रि तक बढ़ाने का आग्रह किया है। उन्होंने पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तार को भी जल्द शुरू करने का अनुरोध किया जिससे उत्‍तराखंड आने वाले पर्यटकों को देहरादून एयरपोर्ट पर बेहतर सुविधा मिल सके और अधिक यात्रियों को हवाई सेवा का लाभ मिल सके।

उन्होंने पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तार को एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया (एएआई) से जल्द कार्य आरंभ कराने का आग्रह भी केंद्रीय मंत्री से किया। उन्होंने कहा कि इससे अधिक यात्रियों को हवाई सेवा का लाभ मिल पाएगा।
मंगलवार को मुख्यमंत्री धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड््डयन मंत्री से मुलाकात के दौरान बताया कि पंतनगर एयरपोर्ट रनवे की लंबाई 1372 मीटर से बढ़ाकर 3000 मीटर करने के लिए राज्य सरकार ने एएआइ को 524.78 एकड़ भूमि हस्तांतरित कर दी है।
एएआइ ने पंतनगर एयरपोर्ट का मास्टर प्लान भी तैयार कर लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्रीय संपर्क योजना (आरसीएस) के अंतर्गत नैनीसैनी एयरपोर्ट, पिथौरागढ़ से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, नई दिल्ली के लिए नियमित हवाई सेवा शुरू की जाए। उन्होंने आरसीएस योजना के तहत ही पिथौरागढ़ से धारचूला और पिथौरागढ़ से मुनस्यारी के लिए हेली सेवा आरंभ करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय निवासियों को आवागमन में काफी मदद मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने नैनीसैनी एयरपोर्ट पर रात्रिकालीन संचालन के दृष्टिगत एयरपोर्ट के वाच एक्सटेंशन को बढ़ाने की मांग की, ताकि अधिक लोग इस हवाई सेवा का लाभ ले सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिथौरागढ़ की सीमा चीन एवं नेपाल से लगी होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से भी काफी संवेदनशील है। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से देहरादून, पिथौरागढ़ और पंतनगर हवाई अड्डों पर हाउस आफ हिमालयाज के स्टाल खोले जाने का भी अनुरोध किया, ताकि स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन मिल सके।
मुख्यमंत्री ने देहरादून से हल्द्वानी, देहरादून से पंतनगर और देहरादून से नागपुर के लिए भी सीधी हवाई सेवा शुरू करने तथा जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाएं प्रारंभ करने का भी आग्रह किया। उन्होंने चिन्यालीसौड़ और गौचर हवाई पट्टी का निरीक्षण कर यहां भी हवाई सेवा संचालन के लिए उचित कार्यवाही का अनुरोध किया। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने इन प्रस्तावों पर सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button