उत्तरप्रदेश

लखनऊ में आयोजित ग्लोबल इंवेस्टर समिट का आज दूसरा दिन, नितिन गडकरी सहित कई मंत्री करेंगे शिरकत

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दूसरे दिन शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, भूतल एवं सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार, जहाजरानी एवं आयुष मंत्री सर्बानंद सोनेवाल, मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला, कौशल विकास राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर विभिन्न सत्रों को संबोधित करेंगे।

इनके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, औद्योगिकी विकास मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण आदि मंत्री विभिन्न सत्रों में शामिल होंगे। साथ ही आस्ट्रेलिया, जापान, नीदरलैंड के प्रतिनिधि भी शिरकत करेंगे।

Related Articles

Back to top button