National

इंडिया में बैन हुए पाकिस्तानी एक्टर्स के अकाउंट,माहिरा खान सहित ये सितारे हैं लिस्ट में शामिल

पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक बार फिर से पाकिस्तानी कलाकारों के इंडिया में काम करने पर बैन लग चुका है। अबीर गुलाल की रिलीज को भारत में जहां रोक दिया गया वहीं अब कई बड़े पाकिस्तानी सितारों के इंडिया में इंस्टाग्राम अकाउंट बैन कर दिए गए हैं। किन-किन के इंस्टाग्राम अकाउंट इंडिया में बैन हुए चलिए देख लेते हैं पूरी लिस्ट

 जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे भारत देश के अंदर आक्रोश हैं। कश्मीर घूमने गए 26 टूरिस्टों को आतंकियों ने निशाना बनाया और उनकी हत्या कर दी। इस हमले के बाद भारत से सिर्फ पाकिस्तानी नागरिकों को ही उनके देश वापिस नहीं भेजा गया, बल्कि ‘अबीर गुलाल’ के साथ फवाद खान के बॉलीवुड कमबैक पर भी फुल स्टॉप लग गया।
इस हमले के बाद अब इंडिया में पाकिस्तान को लेकर कई कड़े कदम उठाए गए। पाकिस्तानी कलाकारों की फिल्म रिलीज पर इंडिया में बैन लगाने के साथ-साथ उनके इंस्टाग्राम अकाउंट भी भारत में बैन कर दिए गए हैं। अब तक पड़ोसी देश के किन-किन कलाकारों के अकाउंट इंडिया में बैन हुए है और किन की प्रोफाइल अभी भी इंडिया में विजिबल है, चलिए जानते हैं पूरी डिटेल्स:
पहलगाम में हुए हमले के बाद इंडिया से लीगल रिस्ट्रिकशन रिक्वेस्ट के कारण फिलहाल कुछ पाकिस्तानी कलाकारों के अकाउंट भारत में ब्लॉक किए गए। जिनके अभी तक इंडिया में अकाउंट ब्लॉक हुए हैं, उसमें पहला नाम शाह रुख खान की रईस को-स्टार माहिरा खान का है, जिनका अब इंडियन फैंस अकाउंट नहीं देख सकेंगे। अगर आप उनके नाम को इंस्टाग्राम पर सर्च करेंगे, तो उस पर लिखा हुआ आएगा ‘अकाउंट इंडिया में एवलेबल नहीं है’।
इस लिस्ट में दूसरा नाम पाकिस्तान की खूबसूरत हसीना और इंडिया में एक अच्छी खासी फैन फॉलोइंग वाली अभिनेत्री हानिया आमिर का है। वह अपनी फिल्मों और टीवी सीरीज के अलावा मजेदार वीडियो से भी भारतीय फैंस को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। बीते दिन तो एक वीडियो सामने आया था,  जिसमें हानिया आमिर के लिए इंडियन फैंस पानी की बोतलें पैक करके कोरियर करते दिखाई दिए।
भारत में अभी तक सिर्फ हानिया आमिर और माहिरा खान और अली जफर का इंस्टाग्राम अकाउंट ही बैन हुआ है। सबके चहेते फवाद खान की ‘अबीर गुलाल’ इंडिया में बैन हुई हो, लेकिन उनका इंस्टाग्राम अकाउंट अभी भी इंडिया में विजिबल है। उनके अलावा सिंगर आतिफ असलम, पसूरी हिटमेकर्स अली सेठ, शे गिल का अकाउंट भी अभी भारत में ब्लॉक नहीं हुआ है।
22 अप्रैल को हुए पहलगाम में हुए टेरेरिस्ट अटैक की बात करें, तो कई भारतीय एक्टर्स के अलावा कई पाकिस्तानी कलाकारों ने भी इसकी निंदा की थी और निर्दोष लोगों के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button