National
दिल दहलाने वाला हादसा आया सामने हिमाचल के कुल्लू में नदी में नहाने गए दो आईटीआई स्टूडेंट लापता

हिमाचल प्रदेश (Himachal News) के कुल्लू जिले के सैंज घाटी में दिल दहलाने वाली घटना आई है। यहां दो आईटीआई प्रशिक्षु (ITI Trainees) सैंज नदी में नहाते समय लापता हो गए। प्रशासन और स्थानीय लोगों द्वारा तलाशी अभियान जारी है। दोनों युवकों के स्वजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। एसडीएम बंजार और एसपी कुल्लू भी मौके पर मौजूद हैं।
हिमाचल (Himachal News) के कुल्लू जिले के सैंज घाटी में वीरवार को बिहाली गांव के नजदीक सैंज नदी में दिल दहलाने वाला हादसा सामने आया। यहां पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान थलौट (आईटीआई) जिला मंडी में प्रशिक्षण हासिल कर रहे दो प्रशिक्षु नदी में नहाने उतरे लेकिन पानी में लापता हो गए।
दोनों की पहचान 18 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र गीतानंद निवासी मुराह, तहसील बालीचौकी जिला मंडी तथा 18 वर्षीय घनश्याम सिंह पुत्र दयाराम निवासी गांव काहरा, तहसील बालीचौकी के रूप में हुई है। यह हादसा दोपहर बाद करीब तीन बजे हुआ।