Crime News

प्रेमी ने प्रेमजाल में फंसाकर युवती की बना लिया वीडियो,होने वाले पत‍ि को भेजा वीड‍ियो,युवती ने दे दी जान

सोनभद्र के एक युवक ने अपनी प्रेमिका के साथ बनाए गए आपत्तिजनक वीडियो को दोस्त के साथ मिलकर प्रेमिका के होने वाले पति के मोबाइल पर भेज दिया। जिससे युवती की शादी टूट गई। इससे परेशान युवती ने विषैला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। कहा क‍ि जल्द ही दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस ने बुधवार को एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। अहरौरा थाने के उप-निरीक्षक विजय शंकर यादव ने बताया कि जल्द ही दूसरे आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पीड़िता के पिता ने अहरौरा थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि अंश प्रजापति ने उसकी पुत्री को प्रेमजाल में फंसा लिया था। उसने अपने दोस्त गौतम आर्या के सहयोग से बेटी का आपत्तिजनक वीडियो बना लिया था। इसी बीच बेटी की शादी अदलहाट क्षेत्र में तय हो गई, लेकिन शादी की तिथि तय नहीं हुई थी।

इसी बीच अंश प्रजापति व उसके दोस्त ने बेटी के होने वाले पति का मोबाइल नंबर पता करके 28 और 30 जनवरी के बीच उसके व्‍हॉट्सऐप पर आपत्तिजनक वीडियो भेज दिया, जिससे बेटी की शादी टूट गई। इससे झुब्ध होकर उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।

जिगना क्षेत्र के विहसड़ा कला गांव में बुधवार की भोर में मायके में रह रही अंकिता उर्फ मोनू ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से झूलकर अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी होते ही परिवार के लोग रोने-बिलखने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अशोक वर्मा की पुत्री अंकिता उर्फ मोनू की शादी दो दिसंबर 2024 को हावड़ा के सलकिया गांव में अजय उर्फ बंटी के संग हुई थी। शादी के चौदह दिन बाद 16 दिसंबर को मायके वाले विदाई कराकर घर लेकर आ गए। विवाहिता का पति बिहार के पटना शहर में रहकर बेंत की कुर्सी मेज आदि बनाने का काम करता है ।
मृतका की मां नीलम ने रोते हुए बताया कि एक ही कमरे में हम सभी लोग सो रहे थे। चार बजे भोर में पिता उठकर शौच करने के बाद वापस लौटे तो बेटी को फंदे से लटकता देख चिखने-चिल्लाने लगे और उसे तत्काल उतारकर पीएचसी सर्रोई ले गए, जहां डॉक्‍टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। बताया कि शादी के बाद से ही बेटी का मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। हमेशा गुमशुम रहती थी। न किसी से बात करती थी। साथ ही ससुराल नहीं जाने की जिक्र किया करती थी। एक बहन व एक भाई में वह छोटी थी। प्रभारी थानाध्यक्ष शैलेश राय ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button