National

आतंकियों को मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों ने 10 आतंकियों की नई लिस्ट तैयार की, टॉप पर सैफुल्ला

हिजबुल कमांडर रियाज नाइकू के खात्मे के बाद सुरक्षाबल नए मिशन में जुट गए हैं। सुरक्षाबलों ने कश्मीर में सक्रिय 10 अन्य मोस्ट वांटेड आतंकियों की सूची बनाई है। इन आतंकियों को मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों ने अपने नेटवर्क को पूरी तरह सक्रिय कर दिया है। इन आतंकियों से जुड़े विभिन्न लोगों को भी सूचीबद्ध किया जा रहा है।

सूत्रों ने बताया कि 10 मोस्ट वांटेड आतंकियों की सूची में हिजबुल मुजाहिदीन का डॉ. सैफुल्ला उर्फ डॉक्टर उर्फ सैफ, मोहम्मद अशरफ उर्फ अशरफ मौलवी उर्फ मंजूर उल इस्लाम के अलावा जुनैद सहराई भी शामिल है। जुनैद को छोड़ अन्य दोनों ही ए-श्रेणी में सूचीबद्ध आतंकी हैं। सैफुल्ला और अशरफ मौलवी दोनों में से ही किसी एक को हिजबुल मुजाहिदीन ने कश्मीर का कमांडर बनाते हुए उसे गाजी हैदर कोड दिया है। फिलहाल, सुरक्षा एजेंसियां असली गाजी हैदर का पता लगा रही है। सैफुल्ला दक्षिण कश्मीर में जिला पुलवामा के मलंगपोरा का रहने वाला है और वर्ष 2014 से सक्रिय है। अशरफ मौलवी एक रिसायक्लड आतंकी है। टांगपाव, अनंतनाग का रहने वाला मौलवी सितंबर 2016 में दोबारा आतंकी बना था।

 हिजबुल कमांडर मोहम्मद अब्बास शेख भी सूची में

सूत्रों न बताया कि मार्च 2015 से सक्रिय हिजबुल कमांडर मोहम्मद अब्बास शेख भी इस सूची में है। उसका कोड मौलवी तुर्राबी है। अब्बास शेख के बारे में कहा जाता है कि उसने कुछ समय पहले हिजबुल से किनारा कर लिया था, लेकिन दक्षिण कश्मीर में सक्रिय सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, वह हिजबुल में एक नयी जिम्मेदारी के साथ लौट आया है।

जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी जाहिद जरगर और फैसल भाई भी इस सूची में हैं। इनके अलावा वर्ष 2015 से सक्रिय लश्कर कमांडर शकूर, शिराज अहमद लोन उर्फ मौलरी और बांडीपोरा का सलीम पर्रे और उवैस मलिक भी मोस्ट वांटेड आतंकियों में हैं।

सूची में शामिल आतंकी ज्यादा कुख्यात 

जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सूची में उन्हीं आतंकियों को शामिल किया गया है जो अन्य आतंकियों की तुलना में ज्यादा कुख्यात और सक्रिय हैं। इसके अलावा यह आतंकी नए लड़कों की भर्ती करने के अलावा पूरे कश्मीर में आतंकी नेटवर्क की पूरी जानकारी रखने के अलावा सीमा पार अपने आकाओं के साथ लगातार संपर्क में रहते हैं। इनके मारे जाने से आतंकी गतिविधियों में कमी आएगी और आतंकी कैडर का मनोबल टूटेगा।

जल्द से जल्द मार गिराने का प्रयास किया जा रहा

उन्होंने बताया कि इन आतंकियों की गतिविधियों का आकलन करते हुए इनके ओवरग्राउंड नेटवर्क का भी जायजा लिया जा रहा है। इनके साथ जुड़े रहे लोगों की सूची तैयार कर उनसे भी इनके बारे में आवश्यक जानकारियां जमा करते हुए इनके खिलाफ अभियान चलाए जाएंगे। इन्हें जल्द से जल्द मार गिराने का प्रयास किया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले बनाई टॉप-10 आतंकियों की सूची में सारे मारे जा चुके हैं।

टॉप-10 मोस्ट वांटेड आतंकी :

-डॉ. सैफुल्ला उर्फ डॉक्टर

-मोहम्मद अशरफ

-जुनैद सहराई

-मोहम्मद अब्बास शेख

-जाहिद जरगर

-फैसल भाई

-शकूर

-शिराज अहमद लोन उर्फ मौलवी

-सलीम पर्रे

-उवैस मलिक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button