Crime News

हरिद्वार में विधवा के साथ हुई हैवानियत , पीड़िता ICU से वार्ड में शिफ्ट, आरोपी की तलाश जारी

हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में दुष्कर्म और हैवानियत की शिकार विधवा की हालत में सुधार है उसे आईसीयू से वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। एसएसपी ने सीओ लक्सर को मामले की निगरानी सौंपी है। पीड़िता मुजफ्फरनगर की रहने वाली है। आरोपित रजत ने उसके साथ दुष्कर्म किया और विरोध करने पर हमला किया।

 सिडकुल क्षेत्र में दुष्कर्म व हैवानियत का शिकार हुई विधवा की हालत में पहले से सुधार आया है। इसलिए एम्स ऋषिकेश में पीड़िता को आइसीयू से अब वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। इधर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए एक टीम छापेमारी कर रही है। महिला अपराध से जुड़ा संवेदनशील मामला होने के चलते एसएसपी ने सीओ लक्सर नताशा सिंह को पूरे मामले की मानीटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी है।
मुजफ्फरनगर के छपार थानाक्षेत्र निवासी एक विधवा सिडकुल की एक कंपनी में नौकरी करती है। वह अपने छोटे भाई के साथ रहती है। रजत निवासी सहदेवपुर, पथरी उस पर काफी पहले से गलत नजर बनाए हुए था। 11 मई को वह बहाने से विधवा को सिडकुल क्षेत्र में ही अपने कमरे पर ले गया और दुष्कर्म किया।
विरोध करने पर हैवानियत की हदें पार करते हुए आंखों में मिर्च डाली और जननांगों को नोच डाला। इतना ही नहीं, जान से मारने की नीयत से उस पर लोहे की राड व धारदार हथियार से हमला किया। जिला अस्पताल से पीड़िता को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया। जहां नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे आइसीयू में रखा गया।
बुधवार को हालत में सुधार होने पर पीड़िता को आइसीयू से वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर एएसपी सदर जितेंद्र चौधरी व सीओ लक्सर नताशा सिंह ने एम्स पहुंचकर पीड़िता का हाल जाना। इधर, पुलिस टीमें आरोपित रजत की तलाश में जुटी हैं। थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने बताया कि जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दिन के समय सभी कर्मचारी अपने किराये के घरों से ड्यूटी करने फैक्ट्री चले जाते हैं। आरोपित रजत ने इसी का फायदा उठाकर विधवा को शिकार बनाया। वारदात के बाद पड़ोस में रहने वाला मोहम्मद आरिफ अपने कमरे पर पहुंचा तो पीड़िता की आवाज सुनी। उसने तुरंत पीड़िता को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया। डाक्टरों का कहना है कि समय से उपचार मिलने पर पीड़िता की जान बच गई। वहीं, घटना की खबर पर मुजफ्फरनगर से हरिद्वार पहुंचे पीड़िता के स्वजनों ने आरिफ को धन्यवाद दिया। पुलिस ने भी युवक को शाबाशी दी।
आरोपित रजत आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। पीड़िता के साथ हैवानियत से उसके साइको होने का अंदेशा भी जताया जा रहा है। पथरी थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने बताया कि आरोपित पूर्व में पथरी से चाकू के साथ गिरफ्तार हो चुका है। उसके खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज होने की बात भी सामने आई है।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार करने के बाद उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। आरोपित के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा सुबूत जुटाए जा सकें, इसके लिए सीओ नताशा सिंह को पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी दी गई है। एसएसपी ने बताया कि मुकदमे की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट से कराने का प्रयास भी किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button