उत्तरप्रदेश

सीसामऊ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने कसी कमर

कानपुर। समाजवादी पार्टी ने सीसामऊ सीट पर उपचुनाव को लेकर अनुसूचित जाति के मतदाताओं में पैठ बढ़ाने की कवायद तेज कर दी है। इटावा सांसद जितेंद्र दोहरे को चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सपा की ओर से जल्द ही दूसरे नेताओं का कार्यक्रम भी लगाया जाएगा, जो अऩुसूचित जाति वर्ग से आते हैं और पार्टी के टिकट पर सांसद व विधायक बने हैं।

सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में सपा अपने पिछ़ड़ा, अनुसूचित जाति और अल्पसंख्यक वोट बैंक को मजबूत आधार देने की कोशिश में जुट गई है। उसका मानना है कि पहली बार लोकसभा चुनाव में अनुसूचित वर्ग के मतदाताओं ने दिल खोलकर सपा का साथ दिया है।

70 हजार से अधिक अनुसूचित जाति वर्ग के मतदाता

अब सीसामऊ सीट पर दोबारा परीक्षा की बारी है। इस सीट पर लगभग 70 हजार अनुसूचित जाति वर्ग का मतदाता हैं। चुनाव में कोई कसर नहीं रह जाए, इसके लिए अनुसूचित जाति वर्ग के नेताओं को जनसंपर्क का जिम्मा सौंपा जाएगा।

अयोध्या से सांसद बने अवधेश प्रसाद, इंद्रजीत सरोज की बेटी प्रिया सरोज, खटिक समुदाय से आने वालीं रागिनी सोनकर, पुष्पेंद्र सरोज और अन्य नेताओं को भी जल्द ही चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। जितेंद्र दोहरे तीन अक्टूबर के बाद यहां आ सकते हैं।

Related Articles

Back to top button