National

पीएम इंटर्नशिप योजना 2025 फेज 2 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट 15 अप्रैल 2025 तक एक्सटेंड ,जल्द करे अप्लाई

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2025 फेज 2 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट 15 अप्रैल 2025 तक एक्सटेंड कर दी गई है। ऐसे में जो अभ्यर्थी अभी तक फॉर्म नहीं भर सके हैं वे तुरंत ही ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर लें। दूसरे फेज के लिए 1 लाख युवाओं को इंटर्नशिप के लिए चयन किया जायेगा। इंटर्नशिप के लिए चयनित युवाओं को 12 महीने तक 5000 रुपये स्टाइपेंड दिया जयेगा।

केंद्र सरकार द्वारा युवाओं के लिए शुरू की गई महत्वपूर्ण योजना “पीएम इंटर्नशिप स्कीम (PM Internship Scheme 2025)” के दूसरे चरण की प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट 15 अप्रैल 2025 तक एक्सटेंड कर दी गई है। ऐसे में जो अभ्यर्थी इस योजना के लिए पात्रता रखते हैं और अभी तक किसी कारणवश फॉर्म नहीं भर सके हैं वे अब बिना देरी करते हुए तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए लिंक से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। ध्यान रखें कि 15 अप्रैल तक आवेदन प्रक्रिया बची हुई सीटों के लिए की जा रही है।
पीएम इंटर्नशिप के दूसरे चरण में चयनित होने वाले 1 लाख अभ्यर्थियों को देशभर की टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका दिया जायेगा। यह नियुक्तियां देशभर के 730 जिलों की जाएंगी।

  • अगर आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दी जा रही स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से फॉर्म भर सकते हैं।
  • पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2025 आवेदन पत्र भरने लिए ऑफिशियल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाएं।
  • यहां पर पहले रजिस्टर लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी फॉर्म में मांगी गई अन्य डिटेल अपलोड कर दें।
  • अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें।

पीएम इंटर्नशिप योजना में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का फुलटाइम जॉब या एजुकेशन में शामिल नहीं होना चाहिए। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 एवं अधिकतम आयु 24 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऑनलाइन व डिस्टेंस से पढ़ाई कर रहे छात्र इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए पात्र हैं अर्थात ये छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।

चयनित युवाओं को देश की टॉप कंपनियों में 12 महीने की अवधि के लिए इंटर्नशिप के मौका मिलेगा। चयनित होने वाले युवाओं को 5 हजार रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड प्रदान किया जायेगा। इसमें से केंद्र सरकार की ओर से 4500 रुपये और कंपनियां अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) फंड से 500 देंगी। स्कीम से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button