मनोरंजन

रवीना टंडन को कार छोड़कर ऑटो से करना पड़ा सफर, जानिए इसके पीछे का कारण

बॉलीवुड सेलेब्स अक्सर महंगी-महंगी गाड़ियों में सफ़र करते देखे जाते हैं। इसके अलावा अक्सर कई सेलेब्स एयरपोर्ट पर भी स्पॉट किए जाते हैं। हालांकि, रवीना टंडन के साथ कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें अपनी लक्जरिएस कार छोड़कर ऑटो से सफ़र करना पड़ा। रवीना ने अपने ऑफ़िशियल सोशल मीडिया अकाउंट से अपने ऑटो राइड का वीडियो भी शेयर किया और इसके पीछे का कारण भी बताया।

रवीना ऑटो राइड का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि एक ऑटो में जाना पड़ा। मेरी भतीजी के मेहंदी समारोह के लिए कार के इंतजार में देर हो रही थी। सभी के प्रयास से राशा और मैंने एक सुंदर ऑटो में सवारी की।’ इसके अलावा रवीना ने उस ऑटो वाले की तारीफ भी की।

रवीना ने एक और वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में उन्होंने ऑटो वाले से बात की। ऑटो वाले का नाम अरशद था। उन्होंने रवीना टंडन को पहचान लिया। उन्होंने कहा, ‘रवीना जी शुक्रिया… पहली फ़िल्म जो आपकी संजय दत्त के साथ थी, वो मैंने देखा था। उसके बाद शाहरुख़ ख़ान के साथ एक और फ़िल्म थी, जिसे मैंने देखा था। इसके अलावा कई और फ़िल्में देखी, मुझे मज़ा भी आया।’

इसके बाद अरशद ने पूछा कि क्या आपकी पहली फ़िल्म संजय दत्त के साथ थी? इस पर रवीना ने बताया कि संजय दत्त के साथ दूसरी फ़िल्म की थी। पहली फ़िल्म सलमान ख़ान के साथ की थी, जिसका नाम ‘पत्थर के फूल’ था। अरशद ने आगे बताया कि उन्होंने रवीना की कम से कम 15 से 20 फ़िल्में देखी है। मुझे पता था कि आपकी दो बेटियां है। यह आपका बंगला है। वीडियो के अंत में रवीना ने अरशद को  वापस मिलने की बात कही। अरशद ने इसका सकारात्मक जवाब भी दिया।

आपको बता दें कि रवीना टंडन एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। वह साउथ इंडियन सफल फ़िल्म ‘केजीएफ’ के दूसरे पार्ट में नजर आएंगी। वह यश के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।

Related Articles

Back to top button