उत्तराखण्ड

रामानंदी परंपरा के अनुसार हो प्राण प्रतिष्ठा:संतोषी माता

हरिद्वार। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को इतिहास रचने जा रहा है। अयोध्या नगरी अपने आराध्य के स्वागत के लिए सज गई है। 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। इस प्राण प्रतिष्ठा को लेकर न सिर्फ यूपी बल्कि पूरे देश में उल्लास है। अब श्री निरंजनी पंचायती अखाड़ा की महामंडलेश्वर स्वामी संतोषी माता ने एक नई मांग की है।

रामानंदी परंपरा के अनुसार हो प्राण प्रतिष्ठा

संतोषी माता ने कहा कि भगवान श्री हरि विष्णु का अवतार भगवान श्री राम है और वैष्णव संप्रदाय के लोग राम और कृष्ण और श्री हरि की पूजा करते हैं, इसलिए रामानंदी परंपरा के अनुसार ही अयोध्या में भगवान श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होंगे।

सनातन में है पंचदेव पूजा का विधान

संतोषी माता ने आगे कहा कि सनातन धर्म में पंचदेव पूजा का विधान है जिसमें जगतगुरु शंकराचार्य द्वारा स्थापित दशनामी संन्यास परंपरा के साधु- संत शिव के उपासक होते हैं और और भगवान श्री हरि और उनके अवतारों को मानने वाले वैष्णव संप्रदाय के लोग होते हैं।

Related Articles

Back to top button