उत्तराखण्ड

प्रीतम और माहरा की मुलाकात कके बाद सियासी हलचल हुई तेज

देहरादून। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अब पार्टी में एकजुटता लाने की दिशा में कदम आगे बढ़ा रही है। इसी कड़ी में रविवार सुबह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह के घर पहुंचे और उनसे मुलाकात की। यह मुलाकात तकरीबन 45 मिनट तक चली।

प्रीतम सिंह से मिलने पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा

रविवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा प्रीतम सिंह से मिलने पहुंचे। दरअसल, प्रीतम सिंह को लेकर कई तरह की चर्चाएं रहीं। भाजपा ने जब टिहरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी की घोषणा की तो उसके बाद प्रीतम सिंह ने तंज कसा था कि अब तो चर्चाओं पर लगाम लग जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि यह उनके विरोधियों के मुंह पर तमाचा है।

इसी माह उन्होंने प्रदेश चुनाव प्रभारी कुमारी सैलजा से भी नई दिल्ली में मुलाकात की थी और टिहरी लोकसभा क्षेत्र में पार्टी द्वारा की गई नियुक्तियों को लेकर नाराजगी जाहिर की थी। साथ ही उन्होंने टिहरी सीट से चुनाव लड़ने को लेकर अनिच्छा भी संगठन के सामने जाहिर की थी। माना जा रहा है कि प्रीतम की इसी नाराजगी को दूर करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा उनके आवास पर पहुंचे।

सूत्रों की मानें तो करन माहरा ने उनसे टिहरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का भी अनुरोध किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने इस मुलाकात के संबंध में कहा कि पार्टी एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी। इसके लिए वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर उनका सहयोग मांगा जा रहा है। यह मुलाकात भी उसी कड़ी में हुई है।

Related Articles

Back to top button