National

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर किय तीखा वार- मुझे गाली देना ही इनका एजेंडा

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने राजस्थान को बड़ी सौगात दी। उन्होंने शुक्रवार को 17,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राजस्थान की जनता को संबोधित भी किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस की इसी सोच की वजह से भारत अपनी बिजली व्यवस्था के लिए बदनाम रहता था। पूरे देश में कई-कई घंटो तक अंधेरा हो जाता था। बिजली के अभाव में कोई भी देश विकसित नहीं हो सकता। हमने सरकार में आने के बाद देश को बिजली की चुनौतियों से निकालने पर ध्यान दिया।

मोदी को गाली देना कांग्रेस का एजेंडा

पीएम ने कहा कि मोदी को गाली देना ही कांग्रेस का एजेंडा है। जो मोदी को जितनी ज्यादा गाली दे सकता है उसे ये उतने जोर से गले लगाते हैं। मोदी कुछ भी करे, कुछ भी कहे ये उसका विरोध ही करेंगे चाहे उसमें देश का नुकसान ही क्यों न हो। कांग्रेस के पास एक ही एजेंडा है- ‘मोदी विरोध’, घोर मोदी विरोध।’

Related Articles

Back to top button