पेट्रोेल-डीजल हुआ सस्ता, आइये जानते है भाव
पेट्रोल और डीजल के भाव में आज मंगलवार को भी अच्छी-खासी गिरावट दर्ज की गई है। आइए जानते हैं कि दिल्ली सहित देश के बड़े महानगरों में आज मंगलवार को पेट्रोल व डीजल के भाव में कितनी गिरावट आई है। दिल्ली में आज पेट्रोल के भाव में 16 पैसे की गिरावट आई है, जिससे यहां पेट्रोल का भाव 74.82 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है। वहीं, दिल्ली में डीजल आज 21 पैसे की गिरावट के साथ 68.05 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
कोलकाता की बात करें, तो यहां भी मंगलवार को पेट्रोल 16 पैसे की गिरावट के साथ 77.42 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है और डीजल 21 पैसे की गिरावट के साथ 70.41 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।
उधर मुंबई में भी मंगलवार को पेट्रोल 16 पैसे की गिरावट के साथ 80.42 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 22 पैसे की गिरावट के साथ 71.35 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।
चेन्नई की बात करें, तो यहां भी मंगलवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में अच्छी-खासी गिरावट आई है। पेट्रोल यहां 19 पैसे की गिरावट के साथ 77.72 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 23 पैसे की गिरावट के साथ 71.90 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
राजस्थान की राजधानी जयपुर की बात करें, तो यहां मंगलवार को पेट्रोल 78.68 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 73.16 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।
आइए अब दिल्ली से सटे शहर नोएडा व गुरुग्राम में पेट्रोल व डीजल की कीमतें जानते हैं। नोएडा में आज मंगलवार को पेट्रोल 76.10 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 68.32 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। उधर गुरुग्राम में मंगलवार को पेट्रोल 74.31 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 67.02 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।