लगातार छठे दिन घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए भाव
देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट का दौर लगातार जारी है। कोरोनावायरस के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम में कमी का सीधा असर ईंधन की कीमतों पर पड़ रहा है। यही कारण है कि भारत में ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल-डीजल के भाव लगातार घटा रही हैं। पेट्रोल व डीजल के भाव में आज मंगलवार को लगातार छठे दिन अच्छी-खासी गिरावट दर्ज की गई है। देश के बड़े महानगरों में मंंगलवार को पेट्रोल में करीब 16 पैसे और डीजल में करीब 20 पैसे प्रति लीटर की गिरावट आई है।
राजधानी दिल्ली की बात करें, तो आज मंगलवार यानी 11 फरवरी को यहां पेट्रोल 16 पैसे की गिरावट के साथ 71.94 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। वहीं, डीजल में 20 पैसे की कमी आई है, जिससे यह 64.87 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।
डीजल की बात करें, तो इसमें कोलकाता में 20 पैसे, मुंबई में 21 पैसे और चेन्नई में 22 पैसे की गिरावट आई है। इस गिरावट से डीजल कोलकाता में 67.19 रुपये, मुंबई में 67.98 रुपये और चेन्नर्ई में 68.50 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। इसके अलावा डीजल जयपुर में 69.81 रुपये, नोएडा में 65.16 रुपये और गुरुग्राम में 64.27 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की बात करें, तो यहां मंगलवार को पेट्रोल 73.73 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 65.02 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। वहीं, लखनऊ में पेट्रोल 73.76 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 65.07 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।