उत्तराखण्ड
यात्रियों को भी महंगाई का झटका! चारधाम यात्रा के लिए जीएमवीएन ने अपने टूर पैकेज में 2 से 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी

इस साल चारधाम यात्रा के लिए जीएमवीएन ने अपने टूर पैकेज में 2 से 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। यानी अब श्रद्धालुओं को पिछले साल के मुकाबले ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। जीएमवीएन ने अपनी वेबसाइट पर यात्रा के टूर पैकेज जारी कर दिए हैं। श्रद्धालु हरिद्वार ऋषिकेश और देहरादून से चारधाम की यात्रा के लिए टिकट आनलाइन बुक करा सकते हैं
बढ़ती महंगाई के दौर में चारधाम यात्रियों को भी महंगाई का झटका लगने वाला है। चारधाम के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को पिछले वर्ष के मुकाबले दो से तीन प्रतिशत अधिक धनराशि चुकानी होगी। गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) की ओर से जारी टूर पैकेज के अनुसार यात्रियों को चारधाम यात्रा में प्रति यात्री 22 से 55 हजार रुपये तक खर्च करने होंगे।
निगम ने अपनी वेबसाइट में यात्रा के टूर पैकेज जारी कर दिये हैं। श्रद्धालु हरिद्वार, ऋषिकेश और देहरादून से चारधाम की यात्रा के लिए टिकट आनलाइन बुक करा सकते हैं।
जीएमवीएन की ओर से संचालित होने वाली चारधाम यात्रा में यात्रियों के खाने-पीने और रहने के भी इंतजाम किये जाते हैं। इस बार भी निगम ने नान एसी बस, टेंपो ट्रेवलर, एसी इनोवा और नान एसी कैब से चारधाम के लिए 14 टूर पैकेज जारी किये हैं। इस पैकेज में चारधामों के अलावा केदारनाथ और बद्रीनाथ की अगल से भी श्रद्धालु यात्रा कर सकते हैं। यात्री छह से 11 दिन के भीतर चारों धामों के दर्शन करेंगे।