केदारनाथ में एक बार फिर टूटा हिमखंड, बाहर निकल कर देखा तो लोगों के उड़ गए होश
रुद्रप्रयाग। रविवार को केदारनाथ मंदिर के पीछे चौराबाड़ी ग्लेशियर के ऊपरी क्षेत्र में एवलांच आने से बड़ी मात्रा में हिमखंड टूटकर नीचे गिर गए। हिमखंड के टूटने से काफी तेज आवाज आई और केदारपुरी में सभी लोगों में दहशत फैल गई। हालांकि, घटना से कोई नुकसान की सूचना नहीं है। हिमालयी क्षेत्र में अक्सर इस तरह के हिमखंड टूट कर नीचे गिरते रहते हैं।
घरों से बाहर आ गए लोग
केदारनाथ के स्थानीय लोगों व यात्रियों ने तेज आवाज आने से अपने घरों से बाहर आ गए, तथा इस दृश्य को अपनी आँखों से देखा। इस वर्ष अब तक तीसरी बार हिमखंड टूटने की घटना हो चुकी है।
चौराबाड़ी ताल की तरफ घूमने न जाएं
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि सुबह 5 बजकर 6 मिनट पर आए एवलांच से केदारनाथ में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है, किंतु केदारनाथ से ऊपरी क्षेत्र में जाने वाले यात्रियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से सतर्क किया गया है कि वे अनावश्यक चौराबाड़ी ताल की तरफ घूमने न जाएं।
चौराबाड़ी ताल के ऊपरी क्षेत्र से निरंतर एवलांच आने की घटनाएं होती रहती है। वर्ष 2022 से अब तक यहां करीब एक दर्जन से अधिक बार एवलांच आने की घटनाएं हुई है, हालांकि, किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है।