देहरादून में आरटीओ के निर्देश पर ‘दुर्घटना नियंत्रण’ चलाया चेकिंग अभियान,804 वाहनों का चालान और 19 सीज

चारधाम यात्रा के मद्देनज़र आरटीओ के निर्देश पर परिवहन विभाग ने दुर्घटना नियंत्रण को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 804 वाहनों का चालान किया गया और 19 वाहनों को सीज किया गया। यह अभियान देहरादून संभाग के प्रमुख मार्गों पर चलाया गया जिसका उद्देश्य यात्रा के दौरान सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना है। अब औचक निरीक्षण भी किया जाएगा।
चारधाम यात्रा आरंभ होने से पहले यात्रा मार्गों पर दुर्घटना नियंत्रण को लेकर विशेष चेकिंग अभियान चलाते हुए परिवहन विभाग की टीमों ने 804 वाहनों का चालान किया, जबकि 19 सीज किए गए।
संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) डॉक्टर अनीता चमोला के निर्देशन में दून संभाग के अंतर्गत दून शहर समेत विकासनगर, ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की, टिहरी व उत्तरकाशी में प्रवर्तन व सचल दलों. इंटरसेप्टर एवं बाइक स्क्वाड के माध्यम से दो दिवसीय चेकिंग अभियान चलाया गया।
आरटीओ चमोला ने बताया कि प्रवर्तन दलों ने देहरादून-मसूरी-कैम्पटी मार्ग, विकासनगर-बाडवाला मार्ग, हरिद्वार-ऋषिकेश मार्ग, रुड़की-हरिद्वार मार्ग, ऋषिकेश-देवप्रयाग मार्ग, ऋषिकेश-चम्बा-टिहरी मार्ग, टिहरी-उत्तरकाशी मार्ग आदि पर यात्री वाहनों (बस, टैक्सी, मैक्सी) व निजी कारों की चेकिंग की। संभाग में सभी केंद्रों के एआरटीओ प्रवर्तन के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में सचल दल, इंटरसेप्टर दल व बाइक स्क्वाड की कुल 24 टीमें शामिल रहीं। यात्रा मार्गों समेत देहरादून संभाग के सभी प्रमुख मार्गों पर चलाया अभियान
आरटीओ ने बताया कि यात्री वाहनों की चेकिंग पर विशेष ध्यान देते हुए प्रवर्तन दलों ने यात्री वाहनों में ओवरलोडिंग करते पाए जाने पर 176 वाहनों का चालान किया। इसके अतिरिक्त ओवरस्पीड करते पाए जाने पर 107, बिना फिटनेस के 31 वाहनों, बिना परमिट 42 वाहनों, बिना डीएल 62 एवं बिना कर चुकाए दौड़ रहे 97 वाहनों का चालान किया गया। इनमें 22 वाहनों के चालकों के ड्राइविंग लाईसेंस के निलंबन की संस्तुति की गई है।
आरटीओ ने बताया कि अभियान आकस्मिक रूप से आगे भी चलाया जाएगा। वाहनों में ओवर लोडिंग, ओवर स्पीडिंग, नशे का सेवन कर वाहन चलाना एवं बिना वैध प्रपत्रों के वाहन चलाते पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।