Crime News

अब शादी डॉट कॉम पर भी हो रही ठगी प्रोफाइल बनाने वाले हो जाए सावधान

शादी डॉट कॉम के जरिए विधवा महिलाओं को निशाना बनाने वाला कुख्यात ठग मुकीम खान आखिरकार क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ गया। मध्य प्रदेश के भोपाल से गिरफ्तार मुकीम पर उत्तर प्रदेश में धोखाधड़ी और चोरी के चार मामले पहले से ही दर्ज हैं। पुलिस अब इस ठग के बारे में पूछताछ कर और भी कई राज खोल सकती है।

 क्राइम ब्रांच की टीम ने पुलिस हिरासत से फरार एक आरोपित को गिरफ्तार किया है जो शादी डॉट कॉम से निर्दोष विधवा महिलाओं को निशाना बनाता था और फर्जी शादी कर उनके पैसे, गहने और अन्य घरेलू सामान लूटकर भाग जाता था।
आरोपित की पहचान शास्त्री पार्क निवासी मुकीम खान के रूप में हुई है जो पहले भी धोखाधड़ी और चोरी के छह मामलों में शामिल रहा है। क्राइम ब्रांच के उपायुक्त संजय कुमार सैन के मुताबिक, पुलिस हिरासत से फरार होने के बाद से हवलदार सुनील लगातार उसके बारे में जानकारी जुटाने में लगे हुए थे।
कई मोबाइल नंबरों से जानकारी जुटाने के बाद उसकी लोकेशन मध्य प्रदेश के भोपाल में पता चली। टीम भोपाल गई और रात भर भोपाल रेलवे स्टेशन के आसपास कई होटलों और गेस्ट हाउस में उसकी तलाश की।
लेकिन आरोपित बार-बार अपना स्थान बदल रहा था। चार दिसंबर को जानकारी मिली कि मुकीम झेलम एक्सप्रेस ट्रेन से जम्मू की ओर जा रहा है। कार्रवाई करते हुए टीम ने उसे धौलपुर रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया।
पूछताछ में पता चला कि आरोपित शादी डॉट कॉम वेबसाइट के जरिए विधवा महिलाओं को शादी का झांसा देकर उनसे पैसे ऐंठता था। वह खुद को सफल व्यवसायी बताकर हाई प्रोफाइल कामकाजी महिलाओं को निशाना बनाता था।
उनसे फर्जी शादी करता था और कुछ समय बाद नकदी और घर का सामान लेकर फरार हो जाता था। उसने कई महिलाओं से ठगी की है, जिसके लिए उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश में धोखाधड़ी व चोरी के चार मामले भी दर्ज हैं।
मूल रूप से यूपी के प्रतापगढ़ के गांव घरेसर का रहने वाला मुकीम धोखाधड़ी कर लूटपाट के मामले वांछित था, जिसे इसी वर्ष एक सितंबर को प्रीत विहार के आइओ द्वारा पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया था। रिमांड के दौरान वह पुलिस हिरासत से भाग गया था और तब से फरार था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button