Crime News
बिना पैसे दिए तेल लेकर भाग रहे थे निहंग,युवक ने पैसे लेने के लिए पकड़ा तो काट दी कलाई

गुरदासपुर के श्री हरगोबिंदपुर साहिब में एक पेट्रोल पंप पर निहंग वेश में आए तीन लुटेरों ने पंप मालिक के बेटे की कलाई काट दी। लुटेरे बिना पैसे दिए तेल लेकर भाग रहे थे। पीड़ित को अमृतसर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो फरार हैं।
पेट्रोल पंप मालिके के बेटे ने पीछा किया तो किया हमला, 90 प्रतिशत तक कट गई है युवक के हाथ की कलाई।
घुमाण- ब्यास रोड पर स्थित बाबा नामदेव फिलिंग स्टेशन पर निहंग सिंहों के वेश में आए तीन मोटरसाइकिल सवारों ने पंप मालिक के लड़के की कलाई काट डाली। पीड़ित को अमृतसर के निजी अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवाया गया है। लोगों ने एक आरोपित को काबू कर लिया और पुलिस के हवाले कर दिया जबकि उसके दो साथी भागने में कामयाब हो गए।
पेट्रोल पंप पर काम करने जुगराज सिंह ने बताया कि उसके साथी से निहंग वेश में आए दो व्यक्तियों ने स्प्लेंडर मोटरसाइकिल में एक हजार रुपये का तेल डलवाया। जब उनसे पैसे की मांग की गई तो उन्होंने गुगल पे करने के लिए कहा और साथ ही मोटरसाइकिल भगा लिया।
उन्होंने कहा कि निहंग वेश में वारदात को अंजाम देने वाले व्यक्तियों की संख्या तीन थी। दोनों अपने एक साथी को थोड़ी दूर उतार कर तेल डलवाने के लिए आए थे