मुस्लिम दुकानदार पर हिंदू युवती के साथ छेड़छाड़ का आरोप
देहरादून: करनपुर स्थित दुकान में दोस्त से मिलने गई हिंदू युवती से मुस्लिम दुकानदार ने छेड़छाड़ कर दी। सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ
कुछ लोगों ने दुकानदार के साथ हाथापाई भी की। डालनवाला कोतवाली से पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को शांत करवाया। आरोपित ने दुकान किराये पर ली थी। हिंदू संगठनों ने तत्काल दुकान खाली करवाई।
आरोपित के मोबाइल से कुछ चैटिंग भी मिली
घटना गुरुवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे की है। पुलिस के अनुसार, एक युवती दोस्त से मिलने करनपुर स्थित कपड़े की दुकान में गई थी। उस वक्त वहां उसका दोस्त नहीं था। आरोप है कि मुस्लिम दुकानदार युवती को दुकान के अंदर ले गया और उसके साथ छेड़छाड़ की।
युवती शोर मचाते हुए बाहर आई और परिचित को फोन किया। इसकी सूचना हिंदू संगठनों को मिली। इस पर बजरंग दल के प्रांत मिलन प्रमुख विकास वर्मा सहित बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और उन्होंने दुकानदार को पकड़ लिया। जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि दुकान का मालिक कोई और है। उसने दुकान किराये पर दी हुई थी।
इस पर आक्रोशित हिंदू संगठनों ने तत्काल दुकान खाली करवाई। बजरंग दल के प्रांत मिलन प्रमुख विकास वर्मा ने बताया कि मुस्लिम व्यक्ति दुकान की आड़ में हिंदू युवतियों के नंबर लेकर उन्हें विभिन्न संगठनों के ग्रुप में भेजता है। आरोपित के मोबाइल से कुछ चैटिंग भी मिली हैं।
दुकान लेने से पहले व्यापार मंडल से लेनी होगी स्वीकृति
विकास वर्मा ने बताया कि घटना के बाद गुरुवार शाम को व्यापार मंडल की बैठक हुई, जिसमें व्यापार मंडल के 300 से अधिक पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान निर्णय लिया गया है कि कोई भी दुकान किराये पर देने या बेचने से पहले व्यापार मंडल की स्वीकृति लेनी होगी। यह बैठक हर माह होगी, जिसमें समीक्षा की जाएगी।