उत्तराखण्ड
उत्तराखंड में बस चली Modi की लहर
देहरादून: बहुजन समाज पार्टी को प्रदेश की जनता ने एक बार फिर सिरे से नकार दिया। पार्टी की सबसे बड़ी उम्मीद हरिद्वार लोकसभा सीट पर पार्टी प्रत्याशी जमील अहमद चौथे स्थान पर रहे। वहीं, हरिद्वार-ऊधम सिंह नगर में पार्टी प्रत्याशी अख्तर अली तीसरे स्थान पर रहे।
राज्य गठन के बाद से ही उत्तराखंड में मुख्य मुकाबला कांग्रेस व भाजपा के बीच होता रहा है, लेकिन बसपा खुद को प्रदेश की तीसरी बड़ी राजनीतिक ताकत के रूप में स्थापित करने में सफल अवश्य रही। यह बात अलग है कि शुरुआती चुनावों में शानदार प्रदर्शन करने वाली बसपा का प्रदर्शन अब लगातार गिर रहा है। राज्य गठन के बाद से बसपा के प्रदर्शन पर नजर दौड़ाएं तो यह पार्टी तीसरी सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के रूप में उभरी।