मायावती ने कहा- दुर्भाग्य की बात है भाजपा के साथ कांग्रेस घिनौनी राजनीति कर रहीं हैं
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच में पड़ोसी देश नेपाल के तेवर बदले हैं। इसको लेकर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने बेहद चिंता जताने के साथ केंद्र सरकार को सलाह भी दी है।
सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि यह बड़े दुर्भाग्य की बात है कि कोरोना महामारी के चलते जब देश की जनता में त्राहि-त्राहि मची हुई है तब भी खासकर सत्ता पर काबिज भाजपा के साथ कांग्रेस इसकी आड़ में घिनौनी राजनीति कर रहीं हैं तथा अब चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर भी इनमें आरोप-प्रत्यारोप जारी है, जो देशहित में उचित नहीं है।
उन्होंने कहा कि चीन के साथ ही दूसरे पड़ोसी देश नेपाल के साथ भी सीमा विवाद अब काफी गंभीर रूप धारण करता जा रहा है। ऐसे में देश की सभी राजीतिक पाॢटयों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर देशहित में ही सोचना चाहिए। इसके साथ ही, ऐसे मामलों में यदि केन्द्र सरकार सबको विश्वास में लेकर चले तो यह बेहतर होगा।