National

जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 3 आतंकियों को मार गिराया

जम्मू और कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने मंगलवार रात पुलवामा के त्राल में 3 आतंकियों को मार गिराया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की संयुक्त टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है

मारे गए आतंकियों की पहचान जंगीर रफीक वानी, राजा उमर मकबूल भट और उजैर अमीन भट के रूप में हुई है। तीनों आतंकी आतंकवादी संगठन ‘अंसार गज़वा उल हिंद’ के बताए जा रहे हैं।

दरअसल सुरक्षाबलों को त्राल में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। इसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की संयुक्त टीम ने आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान सुरक्षाबलों को देखते ही आतंकियों ने गोली चलानी शुरू कर दी। आतंकियों की गोलीबारी का जवाब देते हुए सुरक्षाबलों ने तीनों को मार गिराया।

Related Articles

Back to top button