उत्तराखण्ड

जीप अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, बच्चे की मौत; 16 यात्री गंभीर रूप से घायल

झूलाघाट। नेपाल के अछाम जिले के चौरपाटी नगर पालिका के लुग्रा नामक स्थान पर एक जीप अनियंत्रित होकर लगभग 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जीप में सवार 16 लोग घायल हो गए, जिसमें तीन घायलों की हालत गंभीर है।

जिला प्रहरी कार्यालय अछाम के प्रवक्ता प्रहरी निरीक्षक राजेंद्र साउद के अनुसार जीप संख्या 1 झ 429 लुग्रा से साफेबगड़ जाते समय लुग्रा के निकट सड़क से पलटकर 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिसमें सवार एक 18 माह के बालक ईशान खड़का की मौत हो गई और उसकी मां अनिशा खड़का गंभीर घायल हो गई।

Related Articles

Back to top button