National

धारा 370, 35A और PoK को लेकर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कह दी ये बड़ी बात

कटड़ा। श्री राम जन्मभूमि मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने मंगलवार शाम को मां वैष्णो देवी के दर्शन किए और देश में सुख-शांति के लिए प्रार्थना की। इससे पहले कटड़ा में पत्रकारों से बात करते हुए जगतगुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि जम्मू-कश्मीर देश का मुकुट है।

PoK को लेकर कही ये बात

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटी, 35ए को खत्म किया गया, बहुत अच्छी बात है। जब तक गुलाम जम्मू-कश्मीर नहीं मिल जाता, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। जगद्गुरु ने कहा कि इससे पहले वह वर्ष 1996 में मां वैष्णो देवी के दर्शन करने आए थे। जगद्गुरु रामभद्राचार्य दोपहर को आधार शिविर कटड़ा पहुंचे और थोड़ी देर एक निजी होटल में विश्राम करने के उपरांत बैटरी कार से मां वैष्णो देवी के भवन के लिए रवाना हुए।

वैष्णो देवी के आरती में भी हुए शामिल

जगद्गुरु ने शाम को भवन पर मां वैष्णो देवी की दिव्य आरती में शामिल होकर आराधना की और इसके उपरांत पवित्र गुफा में माथा टेका। जगतगुरु रामभद्राचार्य रात को भवन पर ही रुकेंगे और बुधवार सुबह कटड़ा वापस आकर जम्मू के लिए रवाना हो जाएंगे। बता दें कि पिछले वर्ष जगतगुरु रामभद्राचार्य ने श्री अमरनाथ यात्रा कर पवित्र गुफा में माथा टेका था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button