उत्तराखण्ड

सोलन में फंसे उत्तराखण्ड के युवाओं को टैक्सी से भेजा घर

देहरादून। सोलन शहर में रेस्टोरेंट में काम करने वाले उत्तराखण्ड के युवा कफ्यू के कारण फंसे हुए थे लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनकी मदद् करके उनको उत्तराखण्ड में उनके घर भेजा। नगर परिषद के पूर्व पार्षद व कांग्रेस नेता अमन सेठी ने बताया कि सोलन में फंसे उत्तराखण्ड राज्य के कुछ युवाओं ने उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के एडवाइजर व सचिव ए.आई.सी.सी. संजय चौधरी सम्पर्क कर मदद की गुहार लगाई। अमन सेठी ने बताया कि फोन पर मैंने उन युवाआंे की डिटेल उनसे साझा की तथा हरीश रावत के निर्देश पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन से पूरी औचारिकता कराने के बाद टैक्सी की व्यवस्था करके इन युवाओं को उनके घर भेजा और उनको होम क्वांरनटाइन पर रखा गया। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस सुरेन्द्र सेठी, पूर्व जिलाध्यक्ष राहुल ठाकुर, अरूण शर्मा व संजय भण्डारी, रोहित शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button