Crime Newsउत्तरप्रदेश

थाना नौचंदी पुलिस ने मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार

मेरठ से गौरव की रिपोर्ट

जनपद मेरठ थाना नौचंदी पुलिस द्वारा शातिर बदमाश मुठभेड मे धर दबोचा। घटना इस प्रकार है कि दिनांक 22-08-2020 को श्री मुकेश यादव निवासी गांधीनगर थाना नौचंदी मेरठ ने सूचना दी कि गांधी आश्रम चौराहे के पास समय करीब 07-50 बजे सांय एक काली पल्सर सवार व्यक्ति ने तमंचा दिखाकर उनसे उनका एप्पल का मोबाइल फोन लूट लिया है । पल्सर मोटरसाइकिल सवार बदमाश नौचंदी ग्राउंड की ओर भागा है । इस संबंध मे सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी नौचंदी  पुलिस बल के साथ पटेल मंडप के पास चेकिंग करने लगे तभी नौचन्दी ग्राउंड में बिजली घर की ओर से एक पल्सर सवार व्यक्ति तेज गति से आता दिखाई दिया जो पुलिस वालों की गाड़ी देखकर बाले मियां कब्रिस्तान की तरफ मुड़ा और अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल गिर गई । उस पल्सर मोटरसाइकिल पर वही बदमाश था जिसके बारे में शिकायत की गई थी उस बदमाश ने अपने आप को घिरा देखकर जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायर किया । पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई कार्यवाही में  बदमाश घायल हो गया। पुलिस की पूछताछ में उसने अपना नाम संदीप कश्यप पुत्र गुरुप्रसाद गली नंबर 10 फूल बाग कॉलोनी थाना नौचंदी मेरठ बताया । यह अभियुक्त थाना नौचंदी के टॉप टेनअभियुक्तों में शामिल है है और इस अभियुक्त पर लगभग एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं । घायल अभियुक्त को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया । थाना पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Related Articles

Back to top button