उत्तराखण्ड
पलटन बाजार में महिलाओं और छात्राओं से छेड़छाड़ की घटनाएं जारी, प्रशासन ने पुलिस को कार्रवाई के दिए निर्देश
पलटन बाजार में महिलाओं और छात्राओं से छेड़छाड़ की घटनाएं थम नहीं रही हैं। इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। महिला सुरक्षा के लिए पिंक बूथ और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं लेकिन इसके बावजूद छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आ रही हैं। जनसुनवाई में बिजली पानी अतिक्रमण और जमीन संबंधी विवादों की शिकायतें भी दर्ज की गईं।
पलटन बाजार में महिलाओं और छात्राओं से छेड़छाड़ की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इस तरह की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। अब ऐसी ही एक शिकायत जिलाधिकारी की जनसुनवाई में पहुंची। इसे गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पलटन बाजार में जूते-चप्पल की एक दुकान में सेल्समैन द्वारा युवती से छेड़छाड़ के बाद महिला सुरक्षा के लिहाज से पिंक बूथ स्थापित किया गया है। यह बूथ सीएनआइ गर्ल्स इंटर कॉलेज के पास बनाया गया है।
इसके अलावा बाजार में कई सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। हालांकि, इसके बाद भी छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आ रही हैं। सोमवार को जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह ने जनसुनवाई की। इस दौरान बिजली, पानी की समस्या से लेकर अतिक्रमण और जमीन संबंधी विवाद की शिकायतें भी दर्ज की गईं।
मोहल्ला ईदगाह कुमार मंडी में नगर निगम की जमीन और सार्वजनिक मार्ग पर अवैध कब्जे का मामला भी सामने आया। जिस पर अपर जिलाधिकारी ने नगर निगम और तहसीलदार सदर को संयुक्त निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश जारी किए। इसी तरह पछुवा दून निवासी के 71 वर्षीय बुजुर्ग ने अपने पक्ष में कोर्ट के आदेश के क्रम में आवंटित भूमि पर कब्जा दिलाने की मांग की। प्रशासन ने इस मामले में तहसीलदार को 15 दिन के भीतर कार्रवाई करने के लिए कहा।
ग्राम माजरा में कृषकों ने कुलावा नहर में पानी न आने के चलते फसल और सब्जियों के खराब होने की शिकायत की। जिस पर सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को मामले का निस्तारण करने को कहा। इसके अलावा विकासखंड चकराता में खारसी मोटर मार्ग की बदहाल स्थिति को दूर करने, मोती बाजार में आवासीय क्षेत्र में मिठाई की दुकान चलाने और कमर्शियल सिलिंडर के प्रयोग, मांडूवाला पेयजल समस्या, नत्थनपुर में प्राचीन पानी की टंकी को तोड़ने, नालापानी में सीवर लाइन सीधे नाले में डालने आदि के प्रकरण में भी आवश्यक कार्रवाई को कहा गया।
इस दौरान कुल 119 शिकायतें दर्ज की गईं। अधिकतर का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया था। जनसुनवाई में उपजिलाधिकारी अनामिका, कुमकुम जोशी, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल आदि उपस्थित रहे।