उत्तराखण्ड

देहरादून में एक व्यक्ति को फ्लैट दिलाने के नाम पर 20 लाख रुपये ठगे, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

देहरादून में एक व्यक्ति को फ्लैट दिलाने के नाम पर 20 लाख 40 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। लखनऊ के निवासी सचिन वर्मा ने पटेलनगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें गुरमीत टुटेजा पर अनुबंध निरस्त किए बिना ही किसी और को फ्लैट बेचने का आरोप है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

 देहराखास में फ्लैट दिलाने के नाम पर लखनऊ निवासी एक व्यक्ति से 20 लाख 40 हजार रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पटेलनगर कोतवाली पुलिस को सचिन वर्मा ने निवासी विष्णुपुरी विस्तार, विकासनगर, लखनऊ ने दी तहरीर में बताया कि वह देहरादून में फ्लैट खरीदना चाह रहे थे। इसके लिए उन्होंने एक परिचित के माध्यम से गुरमीत टुटेजा निवासी त्यागी रोड से मुलाकात की।
बातचीत में गुरमीत ने बताया कि उसका फ्लैट देहराखास में है, जिसे वह बेचना चाहता है। दोनों पक्षों में फ्लैट का सौदा 27 लाख रुपये में तय हुआ। गुरमीत ने अग्रिम धनराशि के रूप में एक लाख रुपये लिए, जबकि अन्य रकम 11 दिसंबर 2024 को पत्नी व अपने खाते में ऑनलाइन व चेक के माध्यम से मंगवाए।
शेष रकम रजिस्ट्री के दौरान दी जानी थी। रजिस्ट्री के नाम पर आरोपित बहानेबाजी करता रहा और इसके बाद बातचीत करनी बंद कर दी। इसी बीच उसे पता चला कि आरोपित ने उनके साथ किए अनुबंध को निरस्त किए बिना फ्लैट किसी और को बेच दिया है और उनकी धनराशि वापस नहीं की।
वहीं, पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हरिओम चौहान ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button