आईपीएल 2025- कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला आज

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 21वें मुकाबले में आज यानि मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होना है। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना है। केकेआर की टीम ने मौजूदा सीजन में अभी तक दो मैचों में जीत, जबकि दो मैचों में हार का सामना किया है। मौजूदा समय में केकेआर की टीम अंक तालिका पर पांचवें पायदान पर हैं।
पिछले मैच में हैदराबाद की टीम को केकेआर ने 80 रन से हराया था और अब कॉन्फिडेंस के साथ अपने घरेलू मैदान पर लखनऊ को हराने के इरादे से केकेआर उतरेगी। लखनऊ की टीम की बात करें तो मौजूदा समय वह प्वाइंट्स टेबल पर छठे पायदान पर है। लखनऊ ने भी 4 मैचों में से दो मैचों में जीत और दो मैचों में हार का सामना किया है।
वेंकटेश के फॉर्म में लौटने से केकेआर को मिली राहत
कोलकाता ने अपना पिछला मुकाबला इसी मैदान पर खेला था और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आसानी से जीत दर्ज की थी। इसलिए इस बात की संभावना कम ही है कि वह अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव करेगी। केकेआर के लिए राहत की बात यह है कि उसके सबसे महंगे खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर फॉर्म में लौट आए हैं, जबकि रिंकू सिंह और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। युवा अंगकृष रघुवंशी ने भी प्रभावित किया। केकेआर के लिए हालांकि सलामी जोड़ी चिंता का विषय बनी हुई है। क्विंटन डिकॉक और सुनील नरेन पिछले सत्र में फिल सॉल्ट की तरह टीम को आक्रामक शुरुआत देने में नाकाम रहे हैं।
पंत का फॉर्म में लौटना जरूरी
लखनऊ के लिए चिंता की बात यह है कि उसके कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला अभी तक नहीं चला है। पंत आईपीएल नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी हैं, लेकिन अब तक उस स्तर का प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। लखनऊ भी प्लेइंग-11 में किसी तरह का बदलाव करेगी इसकी संभावना कम दिखाई देती है। उसके पास आकाश दीप की जगह प्रिंस यादव को लेने का मौका है, लेकिन आकाश को ईडेन गार्डेंस पर खेलने का काफी अनुभव है, इसलिए टीम उन्हें बाहर रखने का जोखिम शायद ही लेगी।
कितने बजे से सुरु होगा मुकाबला?
मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी दोपहर 3:00 बजे होगा।
कहाँ देख सकते हैं मुकाबला?
मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर देखा जा सकेगा। और मैच को ऑनलाइन जियोहॉटस्टार एप पर देखा जा सकता है।