आईएफसीआई के शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी,13 दिन में 74% की जबरदस्त तेजी

IFCI share price increase IFCI के शेयर 20 करोड़ के वॉल्युम के साथ 70.40 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं. आज IFCI के शेयरों की कीमत पांच महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। 31 मार्च 2025 तक भारत सरकार (GoI) के पास IFCI में 72.57 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
पब्लिक सेक्टर की नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी IFCI के शेयरों में पिछले 3-4 दिनों से जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. आज फिर IFCI के शेयर 14 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए हैं. तेजी की हैट्रिक मारने के बाद यह लगातार चौथा दिन है जब आईएफसीआई के शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी है. इससे पहले 23, 26 और 27 मई को IFCI के शेयर क्रमशः 10, 4 और 5 प्रतिशत तक चढ़ गए थे. आज भी इस एनबीएफसी शेयरों में हायर वॉल्युम के साथ कारोबार हो रहा है. फिलहाल, IFCI के शेयर 20 करोड़ के वॉल्युम के साथ 70.40 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं. आज IFCI के शेयरों की कीमत पांच महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है।
कंपनी के शेयरों में इतनी बड़ी तेजी से निवेशक हैरान हैं. उधर, आईएफसीआई ने हाल ही में एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि कंपनी के शेयर की मात्रा में उतार-चढ़ाव पूरी तरह से बाजार से संचालित होता है और कंपनी का इससे कोई लेना-देना नहीं है।