उत्तराखण्डधर्मराजनीतिकसमाज सेवा

जनसेवा करने के मकसद से लड़ रही हूं चुनाव : वंशिका सोनकर

भाजपा प्रत्याशी वंशिका सोनकर ने कहा कि यदि वे चुनाव जीतकर क्षेत्र की पार्षद बनती हैं तो वार्ड का विकास ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने क्षेत्र वासियों से भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।

देहरादून। सबसे कम उम्र की पार्षद प्रत्याशी एवं पूर्व पार्षद अजय सोनकर की पुत्री वंशिका सोनकर भाजपा के टिकट पर वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी से नगर निकाय चुनाव के दंगल में उतरी हैं। उन्हें क्षेत्र वासियों का पूर्ण समर्थन व आशीर्वाद मिलता हुआ दिखाई दे रहा है।

भाजपा की युवा पार्षद प्रत्याशी वंशिका सोनकर का कहना हैं कि वे जनसेवा करने के मकसद से चुनाव लड़ रही है और पूरी  लगन, मेहनत व ईमानदारी से लोगों की सेवा करना चाहती हैं। वार्ड की जनता की समस्याओं का निवारण करना ही उनका उद्देश्य है।

पूर्व पार्षद अजय सोनकर की पुत्री वंशिका सोनकर ने कहा कि उनके पिता अजय सोनकर ने पार्षद पद पर रहते हुए इंदिरा कॉलोनी वार्ड में अनेक कार्य करवाये हैं। वे हमेशा ही लोगों की सेवा में जुटे रहते हैं। उन्होंने कहा कि “मेरे पिता ही मेरी प्रेरणा हैं, उन्हीं के नक्शे कदम पर चलकर ही चुनाव मैदान में उतरी हूँ।”

पार्षद प्रत्याशी वंशिका सोनकर ने कहा कि अभी भी वार्ड में कईं ऐसे कार्य हैं जो अधूरे रह गए हैं और वे इन रुके हुए कार्यों को पूर्ण करवाएंगी। उन्होंने कहा कि यदि वे चुनाव जीतकर क्षेत्र की पार्षद बनती हैं तो वार्ड का विकास ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने क्षेत्र वासियों से भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button