National
गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र के दौरे पर, छत्रपति शिवाजी महाराज की 345वीं पुण्यतिथि पर देंगे श्रद्धांजलि

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर गए हैं। इस दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज की 345वीं पुण्यतिथि पर वे उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद गृह मंत्री राकांपा सांसद सुनील तटकरे के निवास पर भी जा सकते हैं जहां वो दोपहर का भोजन करेंगे। अमित शाह की कोशिश रायगढ़ में महायुति गठबंधन में चल रहे विवाद को खत्म करने की भी होगी।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर हैं और इस दौरान वे शनिवार को छत्रपति शिवाजी महाराजी की 345वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। सुबह करीब 10.30 बजे अमित शाह रायगढ़ जिले में शिवाजी महाराज की मां जीजामाता के स्मारक पर भी जाएंगे।
इसके बाद गृह मंत्री रायगढ़ किले में भी जाएंगे, जो मराठा साम्राज्य की पूर्व राजधानी थी। यहां पर वे कई स्मारक कार्यकमों में भाग लेंगे। अमित शाह की इस यात्रा के सांस्कृतिक और राजनीकितक महत्व निकाले जा रहे हैं।
रायगढ़ किले में अमित शाह छत्रपति शिवाजी महाराज की समाधी पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद गृह मंत्री सुतारवाड़ी में राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष और रायगढ़ सांसद सुनील तटकरे के निवास स्थान पर भी जा सकते हैं, जहां वो दोपहर का भोजन करेंगे।
बता दें, सांसद तटकरे ने अमित शाह को व्यक्तिगत रूप से निमंत्रण दिया था, जिसे गृह मंत्री ने स्वीकार कर लिया है। गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार शाम को महाराष्ट्र के पुणे पहुंचे थे, जहां मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उनका स्वागत किया थ।
इस साल की शुरुआत में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सुनील तटकरे की बेटी व एनसीपी नता अदिति तटकरे को रायगढ़ का संरक्षक मंत्री नियुक्त करने का विरोध किया था। इसके बाद से महायुति गठबंधन के भीतर आंतरिक कलह तेज हो गई थी।
इसके बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस ने रायगढ़ और नासिक दोनों जिलों की नियुक्तियों पर रोक लगा दी थी, जिससे गठबंधन के भीतर संबंध और खराब हो गए थे। ऐसे समय में गृह मंत्री का रायगढ़ का दौरा करना काफी ज्यादा महत्वपूर्ण माना जा रहा है।