बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ ने जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में शहीद हुए जवानो को श्रद्धांजलि अर्पित की , कहा- उनकी शहादत का देश कर्ज़दार रहेगा
बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ ने जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में शहीद हुए कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद, नायक दिनेश, नायक राजेश और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल के एसओजी के सब इंस्पेक्टर एस काज़ी पठान को श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने कहा कि उनकी शहादत का देश कर्ज़दार रहेगा।
ऋतिक ने बुधवार को ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा- हंदवाड़ा में 5 बहादुर ज़िंदगी खो गयीं। देश उनके बलिदान का सदा ऋणी रहेगा। हमारे शहीदों के इस साहस को सलाम। सभी के परिवारों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। प्रार्थनाएं। जय हिंद।
इससे पहले अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया- शहीदों के जाने की ह्रदयविदारक तस्वीरें। हाल ही में हुए हमले की। परिवार, साथी अफ़सर। इतना कुछ समझने के लिए। उनके बलिदान पर हमारा गर्व किसी दूसरी इच्छा से बढ़कर है।
आयुष्मान खुराना ने एक कविता लिखकर शहीदों को नमन किया।
अनुष्का शर्मा ने लिखा था- जवान भी मांस, ख़ून और जज़्बातों से बने होते हैं। वर्दी पहने पुरुष और महिलाओं और उनके परिवारों को भी उतना ही प्यार, फोकस और सम्मान चाहिए होता है, जितना कि वर्दी को।
इससे पहले स्वरा भास्कर ने भी ट्वीट करके शहीदों को नमन किया था। उन्होंने लिखा था- उन सभी को सलाम जो हमारी सीमाओं की रक्षा करते हैं और कभी थकते नहीं- चाहे वो पैनडेमिक हो या उत्सव। हमारे जवानों, अफसरों और पुलिस वालों के लिए सम्मान।
अनुपम खेर ने लिखा था- कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद, लांस नायक दिनेश सिंह, नायक राजेश सब इंस्पेक्टर काजी ने हंदवाड़ा कश्मीर में स्थानीय लोगों की रक्षा के लिए अपनी जानें गंवा दीं। उम्मीद करता हूं कि उनकी मृत्यु व्यर्थ नहीं जाएगी। इन वीरों को मेरा शत शत नमन। प्रभु उनके परिवार वालों को शक्ति दें।
वहीं, फ़िल्ममेकर अशोक पंडित ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी थी। उन्होंने लिखा था- हमारे 5 शहीद जवानों को सलाम। उनके परिवारों के लिए दुआएं, जिन्हें इस अपूर्णीय क्षति का सामना करना पड़ रहा है। यह एक ऐसी ट्रेजडी है, जिस पर कुछ कथित नेताओं ने आपराधिक चुप्पी साध रखी है।