देश-विदेश

गूगल ने AI और क्लाउड से जुड़े 5 बड़े ऐलान किये, कंपनी ने सबसे ताकतवर AI चिप किया पेश

Google Cloud Next 25 इवेंट में Google ने AI और क्लाउड से जुड़े 5 बड़े ऐलान कर दिए हैं जहां कंपनी ने सबसे ताकतवर AI चिप पेश किया है और Gemini 2.5 मॉडल लॉन्च कर दिया है। साथ ही कंपनी ने अपने सभी पॉपुलर प्रोडक्ट्स जैसे जीमेल Photos और गूगल सर्च में Gemini मॉडल्स से पावर्ड होने की जानकारी दी है। चलिए इसके बारे में जानें

गूगल आज हमारे एक साथी की तरह बन गया है जिस पर आपको हर जानकारी मिल जाएगी। ‘गूगल बाबा’ ने हमारे कई कामों को भी आसान कर दिया है। AI के साथ तो कंपनी इसे और भी नेक्स्ट लेवल पर ले गई है। वहीं, एक बार फिर गूगल ने अपने इवेंट Google Cloud Next ’25 में कई बड़े AI और नई टेक्नोलॉजी से जुड़े बड़े ऐलान (Google AI announcements) कर दिए हैं जिसने एक बार फिर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। साथ ही कंपनी ने यह भी बताया है कि वह पिछले दो दशकों से AI और मशीन लर्निंग में इन्वेस्टमेंट कर रही है ताकि दुनियाभर की जानकारी को सभी के लिए यूजफुल और एक्सेसिबल बनाया जा सके। चलिए जानते हैं कंपनी द्वारा किए गए वो 5 बड़े ऐलान…
Google Cloud Next 2025 इवेंट में गूगल ने अपने 7th GEN के टेन्सर प्रोसेसिंग यूनिट ‘Ironwood’ की घोषणा कर दी है, जो इस साल के एंड तक लॉन्च किया जाएगा। यह अब तक का सबसे पावरफुल AI चिप बताया जा रहा है, जो पुराने चिप के मुकाबले 3600 गुना ज्यादा फास्ट परफॉर्मेंस ऑफर करेगा और 29 गुना ज्यादा एनर्जी एफिशिएंट भी होने वाला है यानी ये पावर भी कम लेगा।
अब ग्लोबल प्राइवेट नेटवर्क को गूगल ने अपनी सभी एंटरप्राइज के लिए ओपन कर दिया है, जिसे ‘Cloud Wide Area Network (WAN)’ कहा जा रहा है। जो लोग इसके बारे में नहीं जानते उन्हें बता दें कि क्लाउड WAN या क्लाउड-बेस्ड वाइड एरिया नेटवर्क, एक ऐसा नेटवर्क है जो क्लाउड के जरिए डेटा सेंटर्स, offices और क्लाउड ऍप्लिकेशन्स को जोड़ता है। कंपनी का कहना है कि यह नेटवर्क 40% फास्ट परफॉर्मेंस और 40% कम कॉस्ट के साथ आता है। बता दें कि Nestlé और Citadel जैसी दिग्गज कंपनियां पहले से इसे यूज कर रही हैं।
Google Cloud Next 2025 इवेंट में गूगल ने नया क्वांटम चिप ‘Willow’ भी पेश किया है जिसने तीन दशक पुरानी एक प्रॉब्लम को सॉल्व कर लिया है, जिससे फ्यूचर में बड़े पैमाने पर क्वांटम कंप्यूटिंग को और भी ज्यादा आसान बनाया जा सकेगा।
यही नहीं गूगल का अब तक का सबसे जबरदस्त AI मॉडल Gemini 2.5 भी लॉन्च हो गया है, जो लोगों के जैसे सोचकर जवाब दे सकता है। यह दुनिया का सबसे इंटेलीजेंट AI मॉडल भी माना जा रहा है। जबकि दूसरी तरफ Gemini 2.5 फ्लैश एक लो-लेटेंसी और एक तरह का किफायती मॉडल है।
इसके अलावा इस इवेंट में कंपनी ने अपने सभी पॉपुलर प्रोडक्ट्स जैसे जीमेल, Photos और गूगल सर्च में Gemini मॉडल्स से पावर्ड होने की भी जानकारी दी है। इसके साथ ही NotebookLM और नया वीडियो जनरेशन मॉडल Veo 2 भी क्रिएटर्स को अपनी स्टोरी को नए अंदाज में पेश करने की सुविधा दे रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button