नए साल का जश्न मनाने उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी,24 घंटे खुले रहेंगे होटल और रेस्टोरेंट
New Year 2025 Celebration नए साल का जश्न मनाने उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार ने आदेश जारी कर होटल रेस्टोरेंट और ढाबों को 24 घंटे खुला रखने की अनुमति दी है। हालांकि होटल रेस्टोरेंट और ढाबों में कार्यरत कर्मचारियों को अलग-अलग पालियों में काम करना होगा। बिना अनुमति के कोई भी बार नहीं चला सकेगा और रात 10 बजे बाद डीजे का संचालन प्रतिबंधित रहेगा।
थर्टी फर्स्ट और नववर्ष को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। थाना सल्ट पुलिस ने होटल और रिसार्ट स्वामियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। मौके पर थानाध्यक्ष सल्ट प्रमोद पाठक ने कहा कि अधिकांश होटल, रिसार्ट कार्बेट नेशनल टाइगर रिजर्व फोरेस्ट से लगा है।
कहा कि जिसको देखते हुए निर्धारित मानकों से अधिक तेज आवाज करने वाले ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग नहीं वर्जित है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का शस्त्रों का प्रयोग नहीं किया जाएगा। बिना अनुमति कोई बार नहीं चलाएगा। साथ ही रात्रि 10 बजे बाद डीजे का संचालन प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने इस दौरान सभी से सहयोग की अपील की है।