उत्तराखण्डहेल्थ

उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति जानिए

वीएस चौहान की रिपोर्ट

जहां ब्रिटेन में  कोरोना वायरस  का  नया स्वरूप देखने को मिला है इस वायरस ने  दोबारा से इंसानों के दिल में डर पैदा कर दिया है  अभी तक यह मेरे लगाई जा रही थी  कोरोना वायरस के लिए एंटी वैक्सीन आ रही है  लेकिन  यह नया अपडेटेड कोरोना वायरस  पहले से भी ज्यादा खतरनाक हो चुका है ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर विश्व के कई देशों ने ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट पर प्रतिबंध लगा दिया है ऐसा माना जा रहा है  पिछले दिनों ब्रिटेन से आई फ्लाइट्स में  कुछ व्यक्ति अपडेटेड कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं के दूसरे शब्दों में कहें नए स्वरूप  वाला कोरोना वायरस भारत में प्रवेश कर चुका है ऐसी स्थिति में  सभी लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है 24 दिसंबर  उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित मरीजो की लेटेस्ट रिपोर्ट जारी की।राज्य में  436 और नए मरीजो में कोरोना पॉजिटिव की  पुष्टि हुई है।उत्तराखंड मे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 88376 पहुंच गया हैप्रदेश में अभी तक कुल 80467 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं।उत्तराखंड प्रदेश में मौजूदा कोरोना संक्रमितों के 5331 एक्टिव केस पाए गए हैं।राज्य में कोरोना संक्रमितों का रेट 91.05 प्रतिशत हैराज्य में अभी तक 1458 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की मृत्यु हो चुकी है।राज्य मे अभी तक 1592687 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। लगभग14675 मरीजों की सैम्पल रिपोर्ट आना अभी बाकी है।जबकि आज 13772 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है । टेस्टिंग के लिए लैब में  12789 सैम्पल भेजे गए हैं। उत्तराखंड राज्य में प्रत्येक जिले में कोरोनााा पॉजिटिव लोगों की संख्या इस प्रकार हैउधर  देहरादून में कोरोना पॉजिटिव 143 लोग पाए गए और नैनीताल में 103पॉजिटिव लोग पाए गए हैं हरिद्वार में   61 कोरोना  पोजिटिव लोग पाए गए.  अल्मोड़ा में 38 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं पिथौरागढ़ – 31 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं पौड़ी में 17 पाए गए हैं यूएसए नगर में 12 पाए गए हैं चंपावत में 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए उत्तरकाशी में 8 लोग पाए गए हैं और टिहरी में 07,चमोली में 02, रुद्रप्रयाग में 02 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button