उत्तराखण्ड

लिवइन रिलेशनशिप में रह रही प्रेमिका ने प्रेमी के सीने में चाकू से किया वार, हुई मौत

देहरादून के रायपुर इलाके से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है यहां लिवइन रिलेशनशिप में रह रही प्रेमिका ने प्रेमी के सीने में चाकू घोंप दिया। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच किसी मामले को लेकर विवाद हुआ था इसी दौरान प्रेमिका ने सब्जी काटने वाले चाकू से प्रेमी पर हमला कर दिया।

रायपुर क्षेत्र में लिवइन में रह रही प्रेमिका ने अपने प्रेमी के सीने पर चाकू से वार कर दिया, जिससे प्रेमी की मौत हो गई। मृतक युवक के पिता के तहरीर पर रायपुर थाना पुलिस ने युवती के विरुद्ध गैर इरादातन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी तहरीर में देवेंद्र पाल सिंह रावत निवासी नथनपुर नेहरू कालोनी ने बताया कि उनका बेटा अजय रावत उम्र 27 वर्ष का राधिका सिंह निवासी खुड़बुड़ा से प्रेम प्रसंग था, जिसके चलते दोनों एक साल से नेहरूग्राम में लिवइन में रह रहे थे।
26 अप्रैल की शाम दोनों को बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसी दौरान सब्जी काटने वाला चाकू अजय के सीने में लग गया। गंभीर रूप से घायल अजय को कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
बताया कि जून में दोनों की सगाई होनी थी और दो अक्टूबर को शादी का दिन भी निश्चित हो रखा था। थानाध्यक्ष रायपुर प्रदीप नेगी ने बताया कि देवेंद्र प्रताप सिंह की शिकायत पर राधिका सिंह के विरुद्ध गैर इरादातन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button