उत्तराखण्ड

लॉकडाउन में गुजरात में फंसे कुमाऊं के 1200 प्रवासियों को लेकर पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन काठगोदाम पहुंची

लॉकडाउन में गुजरात में फंसे कुमाऊं के 1200 प्रवासियों को लेकर सोमवार देर रात पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन काठगोदाम पहुंची। इस बीच सभी यात्रियों की स्वास्थ्य जांच की गई। मास्क वितरण और सैनिटाइजेशन के बाद उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम व बरेली रोड स्थित एक बैंक्वेट हॉल भेज दिया गया। अपने क्षेत्र में पहुंचते ही यात्रियों के चेहरे खिल उठे।

स्पेशल ट्रेन में नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चम्पावत व ऊधमसिंह नगर के श्रमिक शामिल हैं। संक्रमण के लिहाज से संवेदनशील माने जाने वाले गुजरात से लौटने वाले श्रमिकों की जांच के लिए रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग की छह टीमें तैनात की गई थीं। जांच के बाद सभी को रोडवेज की 46 बसों से अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम व बरेली रोड स्थित एक बैंक्वेट हॉल भेजा गया।

ऊधमसिंह नगर के यात्रियों को रात में ही रुद्रपुर रवाना कर दिया गया। इस बीच डीएम सविन बंसल, एसएसपी एसके मीणा ने स्टेशन का निरीक्षण कर जांच व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीएम ने बताया कि यात्रियों को मंगलवार सुबह उनके गृह जनपद के लिए रवाना किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button