उत्तरप्रदेश

मोदीनगर के पास सड़क हादसा दो की मौत तीन घायल

मेरठ से गौरव अग्रवाल की रिपोर्ट

16 अगस्त रविवार देर रात सरधना क्षेत्र के पास चौधरी चरण सिंह कावड़ मार्ग पर का सड़क हादसा हो गया।इस कार हादसे में मौके पर ही  दो लड़कों युवकों की मौत हो गई । और 3 युवक घायल हो गए। यह पांचों युवक हरियाणा के खेकड़ा गांव के रहने वाले थे।यह युवक सिलेरियो कार से  मोदीनगर से मुजफ्फरनगर जा रहे थे।रास्ते में एक अज्ञात ट्रक से टक्कर हो गई ।टक्कर इतनी जोरदार थी ।कार के परखच्चे उड़ गए । सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई।  घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया मृतक युवकों  को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक  सुनील के पिता सतवीर की शिकायत पर  पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है ।

Related Articles

Back to top button