उत्तराखण्ड

पितृ पक्ष के दौरान अपने पितृों को तर्पण करने के लिए बाहरी राज्यों से आएंगे यात्री

देहरादून। पर्यटन विभाग और आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटिरंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन) के सहयोग से विभिन्न राज्यों के पर्यटकों को उत्तराखंड का दर्शन कराने के लिए पूर्व में चलाई गई मानसखंड एक्सप्रेस की तर्ज पर अब पितृ छाया एक्सप्रेस चलेगी।

अक्टूबर में पितृ पक्ष के दौरान अपने पितृों का हरिद्वार में तर्पण करने के उद्देश्य से बाहरी राज्यों के लोगों के लिए यह ट्रेन पुणे से चलेगी। इसके साथ ही अक्टूबर में मुम्बई से श्री कार्तिक स्वामी, बद्रीनाथ और केदारनाथ की यात्रा के लिए एक और ट्रेन संचालित करने की योजना बनाई गई है, जिसके लिए बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।

पुणे से शुरू होने वाली पितृ छाया एक्सप्रेस आम जनता को हरिद्वार और पांच प्रयागों (संगम) में तर्पण करने का अवसर देगी। वहीं पर्यटन विभाग इसके बाद अगली ट्रेन भोपाल से हरिद्वार के लिए संचालित करने की योजना बना रहा है, जिसे गंगा-यमुना एक्सप्रेस कहा जाएगा।

इस यात्रा में हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून, मसूरी, खरसाली और हनोल का भ्रमण शामिल होगा। इस यात्रा का उद्देश्य पर्यटकों को उत्तराखंड में पवित्र गंगा और यमुना नदी के मार्ग पर स्थित महत्वपूर्ण स्थानों पर लाना है। हरिद्वार और ऋषिकेश के साथ-साथ इस यात्रा में जौनसार भावर क्षेत्र के हनोल में स्थित महासू देवता मंदिर का भ्रमण भी कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस पहले से स्थानीय युवाओं, होटलों, होमस्टे, परिवहन आपरेटरों और सांस्कृतिक मंडलियों के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

Related Articles

Back to top button