उत्तराखण्ड

यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार व उन्हें यात्रा से जुड़ी हर गतिविधि की जानकारी दें: जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने ली चारधाम यात्रा की समीक्षा बैठक

पौड़ी। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने वर्चुअल माध्यम से चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को यात्रा संबंधी व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक निर्देेश दिये हैं। उन्होंने कहा कि यात्रा ड्यूटी में तैनात अधिकारी कर्मचारी यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार करें व उन्हें यात्रा से संबंधित हर गतिविधियों की जानकारी देना सुनिश्चित करें, जिससे उन्हें परेशानियों का सामना न करना पड़े।

मंगलवार को आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने चारधाम यात्रा की समीक्षा के दौरान यात्रा मार्गो पर पेयजल, शौचालय, स्ट्रीट लाइट सहित अन्य व्यवस्थाएं समय से जुटाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने नगर निगम को श्रीनगर स्थित आवास विकास मैदान व एनआईटी मैदान में पेयजल, शौचालय व स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी ने बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन क्षेत्र फरासू व चमधार में सुरक्षा दीवार लगाने और पैचवर्क पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही यात्रा मार्ग पर बाधित व भूस्खलन होने की स्थिति जेसीबी तैनात करने के निर्देश भी दिये हैं। इसके अलावा उन्होंने लोनिवि को डूंगरीपंथ-खेड़ाखाल मार्ग को दुरस्थ करने को कहा। वहीं उन्होंने उपजिलाधिकारी यमकेश्वर को नीलकंठ व जोंक और उपजिलाधिकारी कोटद्वार-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमर्गा पर शौचालय व पेयजल की व्यवस्थाएं पूर्ण करने को कहा है।

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि दवाईयों, स्वास्थ्य कर्मियों व एंबुलेंस की सचल व्यवस्था को सुनिश्चित रखें। साथ ही जिन एबुलेंसों की मरम्मत का कार्य किया जाना है उनकी शीघ्र ही मरम्मत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने पुलिस व परिवहन विभाग को यात्रा मार्गों पर चलने वाले भारी वाहनों की गति पर नियंत्रण रखने व व्यापारिक वाहनों के फिटनेस चेक व ग्रीन कार्ड बनाने की कार्रवाई जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। वहीं उन्होंने नगर निगम श्रीनगर को आवारा पशुओं को सड़क से हटाने तथा कूड़ा निस्तारण के लिए अतिरिक्त कार्मिकों की तैनाती करने को कहा। उन्होंने होटलों में सीसीटीवी कैमरा, फायर सेफ्टी, फूट सेफ्टी व अन्य व्यवस्थाओं के निरीक्षण की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों को दी। साथ ही उन्होंने श्रीनगर में वायु गुणवत्ता सूचकांक को नियंत्रित बनाए रखने व सड़कों को धूल रहित रखने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

बैठक में जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, उपजिलाधिकारी श्रीनगर नुपूर वर्मा, कोटद्वार सोहन सिंह सैनी, आरटीओ अरविंद पाण्डे, अर्थ एवं संख्याधिकारी राम सलोने, एसडीओ वन लक्की शाह, एआरटीओ कोटद्वार शशि सहित अन्य अधिकारी उपस्थित

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button